Movies starring Ameesha Patel and Sunny Deol:,. दरअसल, गदर और गदर two में बेहतरीन अभिनय से धूम मचाने वाले सनी देओल और अमीषा पटेल इन दोनों फिल्मों के अलावा भी एक बार जोड़ी बना चुके हैं. आइए हम आपको उस फिल्म और उसके नतीजे के बारे में बताते हैं.
22 साल पहले मचाया था धमाल
अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी साल 2001 के दौरान पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई थी. दोनों ने उस वक्त फिल्म गदर में काम किया था. महज 18 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने उस वक्त सिर्फ भारत में 128 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 133 करोड़ रुपये था.
अब गदर two ने मचा दिया तहलका
साल 2001 में रिलीज हुई गदर का सीक्वल अब 2023 में गदर two के नाम से रिलीज हुआ है. अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी एक बार फिर जमकर धमाल मचा रही है. सिर्फ भारत में यह फिल्म करीब 250 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा three hundred करोड़ को पार कर चुका है.
इस फिल्म में नहीं चली थी अमीषा-सनी की जोड़ी
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बड़े पर्दे पर दो-दो बार धमाल मचा चुकी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार सुपरफ्लॉप भी हो चुकी है. दरअसल, साल 2018 के दौरान अमीषा पटेल और सनी देओल की एक फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम 'भैयाजी सुपरहिट' था, लेकिन नाम से उलट यह फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी.
सिर्फ पांच करोड़ कमा पाई थी यह फिल्म
गौर करने वाली बात यह है कि भैयाजी सुपरहिट फिल्म का बजट करीब 26 करोड़ रुपये था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 5.69 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. दरअसल, 'भैयाजी सुपरहिट' को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और साहिल सागर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं.